भूस्खलन के बाद नीलगिरि रेल के 150 यात्री फंसे

By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:51 IST2021-01-09T20:51:17+5:302021-01-09T20:51:17+5:30

150 Nilgiri rail passengers stranded after landslide | भूस्खलन के बाद नीलगिरि रेल के 150 यात्री फंसे

भूस्खलन के बाद नीलगिरि रेल के 150 यात्री फंसे

उधगमंडलम (तेलंगाना), नौ जनवरी तेलंगाना के उधगमंडलम में शनिवार को भूस्खलन के चलते नीलगिरि माउंटेन रेल (एनएमआर) सेवाएं करीब तीन घंटे के लिए बाधित रहीं और करीब 150 यात्रियों को आगे के सफर के वास्ते बसों में सवार होने के लिए पांच किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यहां से करीब दो बजे रवाना हुई धरोहर एनएमआर ट्रेन करीब पौने पांच बजे हिलग्रोव स्टेशन को पार कर चुकी थी कि उसी बीच बड़े-बड़े शिलाखंड रेलमार्ग पर आ गिरे ।

सूत्रों के अनुसार चूंकि रेलमार्ग पर से तत्काल इन शिलाखंडों को हटाना संभव नहीं था, इसलिए यात्रियों को ट्रेन से उतरने को कहा गया।

सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने पर रेलवे ने फंसे हुए यात्रियों के लिए तीन बसें भेजीं लेकिन यात्रियों को बसों तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। उन्हें मेट्टुपलयम जाना था।

सूत्रों ने बताया कि मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और रविवार के लिए ट्रेनसेवाएं रद्द कर दी गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 Nilgiri rail passengers stranded after landslide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे