सिक्किम में कोविड-19 के 150 नए मामले

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:44 IST2021-08-13T16:44:50+5:302021-08-13T16:44:50+5:30

150 new cases of Kovid-19 in Sikkim | सिक्किम में कोविड-19 के 150 नए मामले

सिक्किम में कोविड-19 के 150 नए मामले

गंगटोक, 13 अगस्त सिक्किम में कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,425 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन में बताया गया कि दक्षिणी सिक्किम से सबसे ज्यादा 81 मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिमी सिक्किम से 36 और पूर्वी सिक्किम से 33 मामले सामने आए । बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2,345 मरीजों का उपचार चल रहा है और 25,441 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से 360 मरीजों की मौत हो चुकी है और 279 मरीज दूसरे राज्य चले गए। राज्य में स्वस्थ होने की दर 90.4 फीसदी है और संक्रमण दर 10.8 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 150 new cases of Kovid-19 in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे