मुंबई में 15 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By भाषा | Published: February 5, 2020 11:32 PM2020-02-05T23:32:28+5:302020-02-05T23:32:28+5:30

नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि मशहूर हैंगिंग गार्डन के नजदीक स्थित पालमा बिल्डिंग में बुधवार शाम सात बजे आग लगी।

15-storey building caught fire in Mumbai, rescue operations continue | मुंबई में 15 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

फोटो- एएनआई

Highlightsदक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम को 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई।अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में बुधवार शाम को 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि मशहूर हैंगिंग गार्डन के नजदीक स्थित पालमा बिल्डिंग में बुधवार शाम सात बजे आग लगी।

उन्होंने बताया कि तत्काल आग बुझाने वाले आठ वाहन घटना स्थल पर रवाना किए गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 15 मंजिला इमारत में तलाशी और बचाव अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि आग की भयावता तृतीय श्रेणी है। 

Web Title: 15-storey building caught fire in Mumbai, rescue operations continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे