दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीज भर्ती

By भाषा | Updated: December 5, 2021 00:54 IST2021-12-05T00:54:22+5:302021-12-05T00:54:22+5:30

15 patients admitted on suspicion of being infected with Omicron in Delhi's LNJP Hospital | दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीज भर्ती

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीज भर्ती

नयी दिल्ली, चार दिसंबर दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने के संदेह में 15 मरीजों को भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये सभी लोग ‘‘जोखिम’’ वाले देशों से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि छह मरीजों में गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण और मरीजों के संपर्क में आने का इतिहास है। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है और जांच परिणाम आने में चार से पांच दिन लगेंगे। शुक्रवार को मरीजों की संख्या 12 थी।

लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘तीन नए मरीज ब्रिटेन से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 patients admitted on suspicion of being infected with Omicron in Delhi's LNJP Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे