गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 15 नए मामले आए
By भाषा | Updated: March 23, 2021 12:33 IST2021-03-23T12:33:40+5:302021-03-23T12:33:40+5:30

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 15 नए मामले आए
नोएडा, 23 मार्च उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आए जबकि 17 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 15 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 17 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
डॉ.दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 128 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 25,580 मरीज उपचार बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 25,799 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की वजह से अबतक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।