नक्सलियों की ओर से लगायी गई 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग बरामद, हादसा टला

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:42 IST2021-12-11T18:42:08+5:302021-12-11T18:42:08+5:30

15 kg landmine planted by Naxalites recovered, accident averted | नक्सलियों की ओर से लगायी गई 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग बरामद, हादसा टला

नक्सलियों की ओर से लगायी गई 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग बरामद, हादसा टला

चाईबासा, 11 दिसंबर झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल की सीमा से लगे ओडिशा के केवलंग थाना अन्तर्गत पुर्णापानी-सोयम्बा ग्रामीण सड़क मार्ग पर सुरक्षा बलों को लक्ष्य करके भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगायी गई 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शनिवार को बरामद करके निष्क्रिय कर दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने 15 किलोग्राम की बारूदी सुरंग सड़क पर मिट्टी के नीचे लगा रखी थी। उन्होंने बताया कि यह बारूदी सुरंग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नीयत से जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे लगायी गयी थी। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग को गुरुन्डिया कैंप (राउरकेला) में तैनात सीआरपीएफ की बी एंड सी क्वाई, 19 वीं बटालियन के जवानों ने एक अभियान के दौरान बरामद करके उसे निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सारंडा से सटे उक्त जंगल क्षेत्र में नक्सली नेता अनमोल उर्फ समर का दस्ता निरंतर सक्रिय रहता है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के बाद सीआरपीएफ की उक्त टीम ओडिशा पुलिस के साथ उक्त जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी। सूत्रों ने कहा कि इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगायी गयी बारूदी सुरंग का पता चला जिसे बम निरोधक दस्ता ने सावधानीपूर्वक निकाल करके जंगल में ही नष्ट कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस शक्तिशाली बारूदी सुरंग से नक्सली सीआरपीएफ और पुलिस को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे लेकिन समय रहते इसका पता चल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 kg landmine planted by Naxalites recovered, accident averted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे