इंजेक्शन लगाए जाने के बाद 15 मरीज बीमार, शरीर में आयी ऐंठन, चिकित्सा अधिकारी ने बताया डर से बिगड़ी हालत

By भाषा | Published: September 19, 2019 05:44 AM2019-09-19T05:44:43+5:302019-09-19T05:44:43+5:30

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया ज्यादातर मरीजों को बुखार था और उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए गए। 15 में से दो मरीजों को मधुमेह था और इंजेक्शन उनके लिए ठीक नहीं रहा और वे बीमार पड़ गए।

15 fall ill after being administered injections in West Bengal | इंजेक्शन लगाए जाने के बाद 15 मरीज बीमार, शरीर में आयी ऐंठन, चिकित्सा अधिकारी ने बताया डर से बिगड़ी हालत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्थानीय निवासी नूर सेलिमा बीबी ने बताया, ‘‘मेरे बेटे समेत 29 मरीज जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे।15 मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद वे कांपने लगे और उनके शरीर में ऐंठन आ गयी।

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लगाए जाने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार रात को जिले के धुबुलिया में हुई। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तपस रॉय ने बताया कि मरीजों को कृष्णानगर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

घटना के बारे में स्थानीय निवासी नूर सेलिमा बीबी ने बताया, ‘‘मेरे बेटे समेत 29 मरीज जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे। 15 मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद वे कांपने लगे और उनके शरीर में ऐंठन आ गयी। यह देखकर बाकी के मरीज वहां से चले गए।’’ रॉय ने दावा किया कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मधुमेह के दो मरीजों को बीमार देखकर ज्यादातर मरीजों की तबीयत डर के कारण बिगड़ गई।

उन्होंने बताया, ‘‘ज्यादातर मरीजों को बुखार था और उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए गए। 15 में से दो मरीजों को मधुमेह था और इंजेक्शन उनके लिए ठीक नहीं रहा और वे बीमार पड़ गए। उन्हें देखकर बाकी के मरीज डर गए और उन्हें तबीयत खराब लगने लगी।’’ उन्होंने बताया कि 15 में से 13 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दी जाएगी।

Web Title: 15 fall ill after being administered injections in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे