गाजियाबाद: मोदीनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

By स्वाति सिंह | Updated: January 3, 2021 19:20 IST2021-01-03T17:14:05+5:302021-01-03T19:20:27+5:30

15 dead, several injured as roof of a shelter collapses at cremation ground in Ghaziabad | गाजियाबाद: मोदीनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

गाजियाबाद: मोदीनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 18 लोगों की मौत, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

Highlightsमुरादनगर में रविवार को एक श्मशान स्थल पर छत ढह जाने से 18 लोगों की मौत हो गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर गाजियाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया

गाजियाबादउत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान स्थल पर छत ढह जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए 40 लोग उसके नीचे खड़े थे। इनमें से अधिकतर लोग रामधन के रिश्तेदार थे, जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था।

ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है। तस्वीरों में कई लोग लेंटर के नीचे दबे हुए दिख रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत पहुंचाने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी है।  दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की शनिवार की रात बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 100  से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी। पुजारी के आह्वान पर सभी लोग श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की जमीन अचानक धंस गई। परिणाम स्वरूप दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया।

गाजियाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने कहा कि बचावकर्मी इस घटना के कई घंटे बाद भी और लोगों की तलाश के लिए मलबा हटा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। राज्य सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। 

Web Title: 15 dead, several injured as roof of a shelter collapses at cremation ground in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे