दिल्ली में जानबूझकर नंबर प्लेट छुपाने के आरोप में 149 सीमेंट कंक्रीट मिश्रण वाहकों पर जुर्माना

By भाषा | Updated: September 8, 2021 19:25 IST2021-09-08T19:25:10+5:302021-09-08T19:25:10+5:30

149 cement concrete mix carriers fined for deliberately hiding number plates in Delhi | दिल्ली में जानबूझकर नंबर प्लेट छुपाने के आरोप में 149 सीमेंट कंक्रीट मिश्रण वाहकों पर जुर्माना

दिल्ली में जानबूझकर नंबर प्लेट छुपाने के आरोप में 149 सीमेंट कंक्रीट मिश्रण वाहकों पर जुर्माना

नयी दिल्ली, आठ सितंबर दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को बताया कि 149 सीमेंट कंक्रीट मिश्रण कैरियर ‘‘जानबूझकर’’ नंबर प्लेट छुपाने के आरोप में जुर्माना लगाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ‘‘जानबूझकर’ नंबर प्लेट छुपाने वाले वाहनों के खिलाफ पिछले सप्ताह चलाए एक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि उसके इस विशेष अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों की नंबर प्लेट ठीक से दिखाई दे। पिछले एक सप्ताह में 149 सीमेंट कंक्रीट मिश्रण कैरियर के खिलाफ चालान जारी किए गए।

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) मुक्तेश चंदर ने कहा, ‘‘ हमने पाया है कि सीमेंट कंक्रीट मिश्रण कैरियर लाल बत्ती पार करने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने और कोई हादसा होने पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से होने वाली पहचान से बचने के लिए जानबूझकर अपनी नंबर प्लेट छुपा देते हैं। इसलिए एक विशेष अभियान चलाया गया और ऐसे 149 वाहनों के खिलाफ पिछले एक सप्ताह में मामले दर्ज किए गए।’’

विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) द्वारा आश्रम फ्लाईओवर के पास बत्रा रोड पर एक ऐसे वाहन को देखने के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया था, जिसकी नंबर प्लेट छिपी हुई थी।

उन्होंने 28 अगस्त को इस संबंध में ट्वीट करके वाहन चालकों को ऐसा करने को लेकर आगाह भी किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 149 cement concrete mix carriers fined for deliberately hiding number plates in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे