अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 148 व पुडुचेरी में 431 नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: September 3, 2020 03:18 PM2020-09-03T15:18:03+5:302020-09-03T15:18:03+5:30

अरुणाचल प्रदेश राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 31 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं।

148 cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh and 431 new cases came out in Puducherry. | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 148 व पुडुचेरी में 431 नए मामले आए सामने

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश के तिरप से 28, लेपरदा में 20, पश्चिमी सियांग से 18, तवांग से 14, पापुमपारे और पश्चिमी कामेंग जिले से छह-छह मामले सामने आए हैं। संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बल के 47 जवान शामिल हैं। इसके अलावा, पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने की खबर है। 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सामने आ रहे नए संक्रमितों में दो स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 31 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं तिरप से 28, लेपरदा में 20, पश्चिमी सियांग से 18, तवांग से 14, पापुमपारे और पश्चिमी कामेंग जिले से छह-छह मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पांच नए मामले ऊपरी सुबनसिरि, चार मामले चांगलांग, पूर्वी सियांग से तीन, नामसाई, निम्न दिबांग घाटी, लोंगडिंग, कुरूंग कुमे और लोहित से दो-दो मामले सामने आए हैं। वहीं ऊपरी सियांग, निम्न सुबनसिरि और निम्न सियांग जिले से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि पांच को छोड़कर बाकी किसीमें भी संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

इन सभी को कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। जाम्पा ने कहा, ‘‘ नए मरीजों में 47 सुरक्षा बल के जवान हैं। वहीं सीमा सड़क संगठन के 26 कर्मी और दो स्वास्थ्यकर्मी हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस बीमारी से 96 और लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,278 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 3,075 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है।  

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए। संघ शासित प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 311 मरीज ठीक हो गए। विज्ञप्ति में बताया गया कि पुडुचेरी में अभी 5,042 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के 10,279 मरीज ठीक हो चुके हैं और 260 की मौत हो चुकी है।

 

Web Title: 148 cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh and 431 new cases came out in Puducherry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे