फरीदाबाद, 30 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1434 नए मामले आने के साथ शुक्रवार तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 72,768 हो गई।
वहीं इस अवधि में सात और मरीजों की मृत्यु होने से जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या अब 508 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में 1860 लोग स्वस्थ हुए हैं।इसके साथ ही यहां ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 60,801 हो गई है।
विभाग ने बताया कि इस समय जिले में 11,459 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 1764 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 11,459 घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 612 मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि 105 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर 83.6 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।