तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,404 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:44 IST2020-12-01T22:44:04+5:302020-12-01T22:44:04+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,404 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
चेन्नई, एक दिसंबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,404 नए मरीज सामने आए जबकि 10 और संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,83,319 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,722 पर पहुंच गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि 1,411 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,60,617 हो गई है। वहीं राज्य में 10,980 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।