पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

By भाषा | Published: January 20, 2021 03:03 PM2021-01-20T15:03:41+5:302021-01-20T15:03:41+5:30

14 victims died in road accident in West Bengal: Prime Minister, Chief Minister grieve | पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत : प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 20 जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर होने से चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा धुपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका इलाके में मंगलवार रात को हुआ।

उन्होंने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग के बजाय विपरीत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थी और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को ढाई-ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने पुरुलिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। बनर्जी ने कहा कि मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जान के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। लेकिन, हम पीड़ित परिवार से कहना चाहते हैं कि सरकार उनके साथ है। हम मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा प्रदान कर रहे हैं। हमारे स्थानीय विधायक सौरभ चक्रवर्ती वहीं पर हैं और मंत्री अरूप बिस्वास भी वहां जा रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया तथा मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल हुए 10 लोगों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 victims died in road accident in West Bengal: Prime Minister, Chief Minister grieve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे