आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 14 लोगों की मौत, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम

By भाषा | Updated: July 9, 2021 18:20 IST2021-07-09T18:20:44+5:302021-07-09T18:20:44+5:30

14 people died of Kovid-19 in Andhra Pradesh, lowest since April 15 | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 14 लोगों की मौत, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से 14 लोगों की मौत, 15 अप्रैल के बाद सबसे कम

अमरावती, नौ जुलाई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो गई, जो कि 15 अप्रैल के बाद से अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

राज्य में संक्रमण के 3,040 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर तीन फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि दिन में 4,576 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। वहीं अब राज्य में 30,300 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक संक्रमण के कुल 19,17,253 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 18,73,993 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। वहीं 12,960 मरीज़ों की मौत हो गई।

पूर्वी गोदावरी एक मात्र ऐसा जिला है, जहां संक्रमण के 600 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 people died of Kovid-19 in Andhra Pradesh, lowest since April 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे