अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4,631 हुई

By भाषा | Published: November 22, 2020 10:51 AM2020-11-22T10:51:25+5:302020-11-22T10:51:25+5:30

14 new cases of Kovid-19 in the Andaman-Nicobar Islands, the total number of infected is 4,631 | अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4,631 हुई

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4,631 हुई

पोर्ट ब्लेयर, 22 नवंबर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 4,631 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि 14 नए मामलों में से 10 लोगों ने हाल में यात्रा की है, जबकि चार की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान हुई।

अधिकारी ने बताया कि 20 और लोगों के इस संक्रमण से मुक्त होने के बाद यहां कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,428 हो गई। अभी यहां 142 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 1,15,968 नमूनों की जांच हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 new cases of Kovid-19 in the Andaman-Nicobar Islands, the total number of infected is 4,631

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे