मिजोरम में कोविड-19 के 14 नए मामले
By भाषा | Updated: April 8, 2021 11:02 IST2021-04-08T11:02:37+5:302021-04-08T11:02:37+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 14 नए मामले
आइजोल, आठ अप्रैल मिजोरम में पिछले तीन महीने में कोविड-19 के सर्वाधिक 14 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 4522 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।
मिजोरम में 10 जनवरी को 17 मामले और पिछले साल 10 सितंबर को सर्वाधिक 141 मामले आए थे।
फिलहाल राज्य में 60 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4451 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण के कारण कुल 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में बुधवार को 1374 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 2,58,555 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
बहरहाल, राज्य के टीकाकरण अधिकारी लालजवमी ने बताया कि अब तक 60,969 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।