पुडुचेरी में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: March 15, 2021 12:31 IST2021-03-15T12:31:36+5:302021-03-15T12:31:36+5:30

14 more people confirmed to be infected with corona virus in Puducherry, one patient died | पुडुचेरी में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, एक मरीज की मौत

पुडुचेरी, 15 मार्च केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में गत 24 घंटे के दौरान 14 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 40,044 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि सुबह 10 बजे तक 24 घंटे में 603 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 14 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई है जिसे मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 672 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।

मोहन कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र 76 साल थी और वह यहां जेआईपीएमईआर में भर्ती थे।

अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में 17 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 से मृत्युदर एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.68 प्रतिशत और 97.86 प्रतिशत है।

मोहन कुमार ने बताया कि पुडुचेरी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 186 हो गई है जबकि 39,186 मरीजों को अब तक स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि अबतक केंद्र शासित प्रदेश में 6.46 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अबतक 12,831 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 4,659 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च को शुरू हुआ और इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के 8,675 लोगों को टीके लगाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 more people confirmed to be infected with corona virus in Puducherry, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे