देश में दर्ज हुए कोरोना के 1.4 लाख से अधिक दैनिक मामले, 285 की मौत; इन राज्यों में ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता

By अनिल शर्मा | Published: January 8, 2022 12:39 PM2022-01-08T12:39:26+5:302022-01-08T12:45:10+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन (शुक्रवार) में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आए हैं। कुल मामलों की संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी। वहीं 285 लोगों की मौत हो गई है।

1.4 lakh new covid 19 case in india 285 deaths record corona increased concern in these states omicron | देश में दर्ज हुए कोरोना के 1.4 लाख से अधिक दैनिक मामले, 285 की मौत; इन राज्यों में ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता

देश में दर्ज हुए कोरोना के 1.4 लाख से अधिक दैनिक मामले, 285 की मौत; इन राज्यों में ओमीक्रॉन ने बढ़ाई चिंता

Highlights महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए हैंदिल्ली में 513 और कर्नाटक में 333 नए मामले दर्ज किए गए हैं

नयी दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी, जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामले भी शामिल हैं।

केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए।

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 1,41,986 नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है। महामारी से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है। पिछले साल 31 मई को संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले आए थे। 

केंद्र ने ओमीक्रॉन के जारी किए नए आंकड़े

केंद्र ने कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट के ताज़ा राज्यवार आंकड़े जारी किए हैं और इसके कुल 3,071 मामलों की पुष्टि हुई है। 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन मामले मिले हैं जिनमें से महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के सर्वाधिक 876 जबकि दिल्ली में 513 केस हैं। गौरतलब है, महाराष्ट्र ने जीनोम सिक्वेंसिंग रोक दी है और अब वहां सीरो सर्वे होगा।

Web Title: 1.4 lakh new covid 19 case in india 285 deaths record corona increased concern in these states omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे