आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 14, 2021 09:33 IST2021-02-14T09:33:44+5:302021-02-14T09:33:44+5:30

14 killed in road accident in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

कुर्नूल (आंध्र प्रदेश),14फरवरी आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में रविवार सुबह एक मिनी बस के लॉरी (ट्रक) से टकरा जाने से 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा और आठ महिलाएं शामिल हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना सुबह चार बजे हुई जब चित्तूर जिले के कुछ लोग एक मिनी बस से हैदराबाद की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग राजस्थान के अजमेर जा रहे थे औा प्रारंभिक जांच से लगता है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पहले डिवाइडर से टकराया और फिर इसके बाद पलटते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक लॉरी से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 killed in road accident in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे