जहरीला चारा खाने के बाद उत्तरप्रदेश में 14 मवेशियों की मौत, जांच जारी

By भाषा | Published: October 29, 2019 03:46 PM2019-10-29T15:46:30+5:302019-10-29T15:46:30+5:30

मवेशियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है । बहरहाल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गांव का दौरा किया और मवेशियों के मालिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । 

14 cattle dead in Uttar Pradesh after consuming poisonous fodder | जहरीला चारा खाने के बाद उत्तरप्रदेश में 14 मवेशियों की मौत, जांच जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

शामली जिले के कादेरघर गांव में जहरीला चारा खाने के बाद गाय और भैंस सहित 14 मवेशियों की मौत हो गयी।

पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम चारा खाने के बाद मवेशियों की मौत हुई। घटना की पड़ताल के लिए एक चिकित्सा दल को गांव के लिए रवाना किया गया।

मवेशियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है । बहरहाल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने गांव का दौरा किया और मवेशियों के मालिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । 

Web Title: 14 cattle dead in Uttar Pradesh after consuming poisonous fodder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे