आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1398 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: April 3, 2021 18:24 IST2021-04-03T18:24:03+5:302021-04-03T18:24:03+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1398 नये मामले सामने आये
अमरावती, तीन अप्रैल आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1398 नये मामले सामने आये जो 14 नवंबर के बाद एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं। इसी दौरान में प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हो गयी।
ताजा बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,05,946 हो गयी है । राज्य में अबतक 1.51 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 5.97 प्रतिशत है।
बुलेटिन के मुताबिक सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 787 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही राज्य में अबतक 8,89,295 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में स्वस्थ होने की दर 98.2 प्रतिशत है। वर्तमान 9,417 मरीज उपचाराधीन हैं।
सरकार के अनुसार नौ और मरीजों की जान चले जाने के बाद अब तक कुल 7,234 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।