तेलंगाना में 139 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

By भाषा | Published: January 15, 2021 09:00 PM2021-01-15T21:00:09+5:302021-01-15T21:00:09+5:30

139 centers will run vaccination program in Telangana | तेलंगाना में 139 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

तेलंगाना में 139 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

हैदराबाद, 15 जनवरी तेंलगाना में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शनिवार को 139 केंद्रों पर शुरू होगा।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा कि वह हैदराबाद स्थित गांधी सरकारी अस्पताल में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जबकि राज्यपाल टी सौंदरराजन सरकारी निज़ाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएम) में कार्यक्रम में भाग लेंगी।

उन्होंने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि शनिवार को अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राजेंद्र ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका लगाने के लिए राज्य में 10,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि टीका लगवाने वाले किसी व्यक्ति में दुष्प्रभाव दिखने पर उसे तत्काल चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए इंतज़ाम किए गए हैं।

एक सवाल का जवाब देते हुए राजेंद्र ने कहा कि वह टीका लगवाएंगे।

राज्य में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब 3,15,000 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने के लिए 'कोविन' सोफ्टवेयर पर पंजीकरण कराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 139 centers will run vaccination program in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे