कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1386 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 12, 2021 21:34 IST2021-07-12T21:34:25+5:302021-07-12T21:34:25+5:30

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1386 नए मामले, 61 और मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 12 जुलाई कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,386 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 61 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 28,72,684 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 35,896 पर पहुंच गई है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को संक्रमण के 600 मामले कम सामने आए हैं।
इस समय राज्य में कोविड-19 के 35,896 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 28,01,907 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को टीके की 2,03,562 खुराक दी गई जिसके बाद अब तक कुल 2.58 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।