कर्नाटक में कोविड-19 के 13,800 नए मामले, 365 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 6, 2021 12:08 AM2021-06-06T00:08:19+5:302021-06-06T00:08:19+5:30

13,800 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 365 deaths | कर्नाटक में कोविड-19 के 13,800 नए मामले, 365 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 13,800 नए मामले, 365 लोगों की मौत

बेंगलुरु, पांच जून कर्नाटक में कोविड-19 के 13,800 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,83,314 हो गई। वहीं 365 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,260 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य में 2,68,275 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक कुल 23,83,758 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में बेंगलुरु शहर जिले से सबसे ज्यादा 2,686 नए मामले सामने आए और 206 और मरीजों की मौत हो गई।

विभाग ने बताया कि अब तक 3.04 करोड़ नमूनों की जाँच हो चुकी है और अभी संक्रमण दर 9.69 फीसदी है जबकि मृत्य दर 2.64 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13,800 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 365 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे