अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 138 नये मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 2, 2021 13:04 IST2021-08-02T13:04:37+5:302021-08-02T13:04:37+5:30

138 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, two patients died | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 138 नये मामले, दो मरीजों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 138 नये मामले, दो मरीजों की मौत

ईटानगर, दो अगस्त अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,260 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 231 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि रविवार को अंजॉ और पूर्वी सियांग जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। डॉ जम्पा के मुताबिक नये मामलों में कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सर्वाधिक 59 नये मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम कामेंग और निचले सुबनसिरी में संक्रमण के 16-16 नये मामले सामने आए।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,675 हो गयी है। राज्य में अब तक 44,354 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। डॉ जम्पा के मुताबिक संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 91.91 प्रतिशत हो गयी है।

इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 8,55,688 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 138 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे