छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,368 नए मामले
By भाषा | Updated: December 20, 2020 01:43 IST2020-12-20T01:43:09+5:302020-12-20T01:43:09+5:30

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,368 नए मामले
रायपुर, 19 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,368 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,66,266 हो गई है।
राज्य में शनिवार को 129 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1,507 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण कर लिया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात और लोगों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,368 मामले सामने आए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,66,266 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,46,054 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 17,040 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3,172 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।