फरीदाबाद में कोविड-19 के 1342 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: April 22, 2021 19:07 IST2021-04-22T19:07:25+5:302021-04-22T19:07:25+5:30

फरीदाबाद में कोविड-19 के 1342 नए मामले, पांच मरीजों की मौत
फरीदाबाद, 22 अप्रैल । फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से पीड़ित पांच और मरीजों की मौत हो गई वहीं इस दौरान संक्रमण के 1342 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप सिविल सर्जन डा. रामभगत के अनुसार बीते 24 घंटों में 965 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांच मरीजों की मौत के बाद जिले में महामारी से अब तक जान गंवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 458 हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 1342 नए मामलों के सामने आने के बाद जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60754 हो गई। इनमें से 52972 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिले में फिलहाल 7324 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।