पुडुचेरी में कोविड-19 के 134 नये मामले, कुल मामले 1,18,831 हुए

By भाषा | Updated: July 10, 2021 12:23 IST2021-07-10T12:23:31+5:302021-07-10T12:23:31+5:30

134 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total cases 1,18,831 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 134 नये मामले, कुल मामले 1,18,831 हुए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 134 नये मामले, कुल मामले 1,18,831 हुए

पुडुचेरी, 10 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,831 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नये मामलों की जानकारी 6,045 नमूनों की जांच के दौरान हुई।

अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 96 मामले सामने आए, कराइकल से 25, माहे से सात और यनम से छह मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रही पिछले 24 घंटे की अवधि में कराइकल में 68 वर्षीय एक महिला की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में मृतक संख्या 1,769 हो गई है।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,573 है जिनमें से 230 का अस्पताल में और शेष 1,343 का घर में एकांतवास में इलाज चल रहा है।

मोहन कुमार ने बताया कि 255 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए और केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,15,489 है।

उन्होंने बताया कि संक्रमण की दर 2.22 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर शनिवार को क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 97.19 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 37,509 स्वास्थ्य कर्मियों को 22,926 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल मिलाकर 5,73,026 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दूसरा तीन दिवसीय टीकाकरण महोत्सव शुरू किया जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल तमिलीसाई सौंदरराजन ने पड़ोस के तटीय गांव वीरामपट्टिनम में एक स्वास्थ्य केंद्र में किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 134 new cases of Kovid-19 in Puducherry, total cases 1,18,831

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे