132 यात्रियों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 18:31 IST2021-03-18T18:31:21+5:302021-03-18T18:31:21+5:30

132 passengers were airlifted from one place to another | 132 यात्रियों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया

132 यात्रियों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया

जम्मू, 18 मार्च केन्द्रशासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू कश्मीर के बीच बृहस्पतिवार को लगभग 132 यात्रियों को हवाई मार्ग के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कुल चार नवजात शिशुओं समेत कुल 114 यात्रियों को वायुसेना के दो एएन-32 विमानों के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि 40 यात्रियों को श्रीनगर से करगिल और इतने ही मुसाफिरों को जम्मू से करगिल पहुंचाया गया।

इसके अलावा 19 यात्रियों के करगिल से श्रीनगर जबकि 12 मुसाफिरों को करगिल से जम्मू पहुंचाया गया। वहीं तीन यात्रियों के करगिल से चंडीगढ़ पहुंचाया गया है।

इसके अलावा पवन हंस हेलीकॉप्टरों के जरिये 15 यात्रियों के श्रीनगर से करगिल जबकि तीन मुसाफिरों को करगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 132 passengers were airlifted from one place to another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे