पीएमकेवीवाई के तहत 1.32 करोड़ उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और उन्मुख किया गया : सरकार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:12 IST2021-12-22T16:12:20+5:302021-12-22T16:12:20+5:30

1.32 crore candidates trained and oriented under PMKVY: Govt | पीएमकेवीवाई के तहत 1.32 करोड़ उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और उन्मुख किया गया : सरकार

पीएमकेवीवाई के तहत 1.32 करोड़ उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और उन्मुख किया गया : सरकार

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत इस साल 21 नवंबर तक देश भर में 1.32 करोड़ उम्मीदवारों को प्रशिक्षित और रोजगार उन्मुख किया गया है।

कौशल भारत मिशन के तहत, कौशल विकास मंत्रालय ग्रामीण गरीब और बेरोजगार युवाओं सहित युवाओं को अल्पकालिक कौशल विकास प्रशिक्षण और प्रमाणन करने और उन्हें देश भर में बेहतर आजीविका के लिए रोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से पीएमकेवीवाई लागू कर रहा है।

इस योजना के अंतर्गत लक्षित समूहों को ग्रामीण क्षेत्रों को दायरे में लेते हुए देश में परिवहन लागत, रहने ठहरने, परिवहन, नियुक्ति के बाद की सहायतायें, पुरस्कार राशि आदि जैसी सुविधाएं देने का प्रावधान है।

कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘पीएमकेवीवाई के तहत, 21 नवंबर, 2021 तक, देश भर में लगभग 1.32 करोड़ उम्मीदवारों (0.67 करोड़ अल्पकालिक प्रशिक्षण में प्रशिक्षित और 0.65 करोड़ पूर्व शिक्षा की मान्यता में उन्मुख) प्रशिक्षित एवं रोजगार उन्मुख किये गये हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पीएमकेवीवाई के तहत, एसटीटी (अल्पकालिक प्रशिक्षण) प्रमाणित उम्मीदवारों को नियुक्ति के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जबकि आरपीएल (पूर्व शिक्षा की मान्यता) को प्लेसमेंट से नहीं जोड़ा जाता है क्योंकि यह उम्मीदवारों के मौजूदा कौशल की पहचान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.32 crore candidates trained and oriented under PMKVY: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे