ओडिशा के 887 नये कोविड मरीजों में 131 बच्चे शामिल

By भाषा | Published: August 25, 2021 01:48 PM2021-08-25T13:48:48+5:302021-08-25T13:48:48+5:30

131 children included in 887 new Kovid patients of Odisha | ओडिशा के 887 नये कोविड मरीजों में 131 बच्चे शामिल

ओडिशा के 887 नये कोविड मरीजों में 131 बच्चे शामिल

ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 887 नये मामले सामने आए तथा 69 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये मरीजों में 131 बच्चे भी शामिल हैं। इस प्रकार, संक्रमित होने वाले बच्चों की संख्या पिछले दिन के 12.8 प्रतिशत मामलों के मुकाबले 14.76 प्रतिशत हो गयी है, जोकि 18 साल से कम उम्र की आबादी में संक्रमण के बढ़ते मामलों को दर्शाती है। अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त से अब तक 1,260 बच्चों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से 30 की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 10,03,210 मामले दर्ज किए गए हैं और 7,562 लोगों की मौत हुई है। नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत हो गई है। नये मामलों में सर्वाधिक 323 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं जिसका हिस्सा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर भी है। कटक जिले में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 8,226 लोगों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है जबकि 9,87,369 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 131 children included in 887 new Kovid patients of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department