मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,660 हुई

By भाषा | Published: November 23, 2020 11:01 AM2020-11-23T11:01:35+5:302020-11-23T11:01:35+5:30

13 new cases of corona virus infection in Mizoram, 3,660 infected | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,660 हुई

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,660 हुई

आइजोल, 23 नवंबर मिजोरम में 10 पुलिसकर्मियों और एक सुरक्षाकर्मी समेत कम से कम 13 लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,660 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित मिले नये मरीजों में बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद वहां से लौटे मिजोरम सशस्त्र पुलिस (एमएपी) के दस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में इस समय 463 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 3,192 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के अनुसार मिजोरम के 11 जिलों में से केवल दक्षिणी राज्य सियाहा अब तक कोविड-19 से मुक्त है। राज्य में अब तक 1,40,387 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 new cases of corona virus infection in Mizoram, 3,660 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे