मुजफ्फरनगर में पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज

By भाषा | Updated: November 6, 2021 16:18 IST2021-11-06T16:18:52+5:302021-11-06T16:18:52+5:30

13 cases registered against unknown people for violating the ban on firecrackers in muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज

मुजफ्फरनगर में पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दीपावली के मौके पर पटाखों पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्रों में पटाखे फोड़ने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मामले दर्ज किए गए। बृहस्पतिवार को दीपावली के मौके पर कई जगह पटाखे फोड़े गए थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 'खराब' वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वाले क्षेत्रों में दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री तथा इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया था। ऐसे इलाके जहां एक्यूआई मध्यम श्रेणी में था, केवल ऐसे इलाकों में ही ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 cases registered against unknown people for violating the ban on firecrackers in muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे