सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन

By अनिल शर्मा | Published: August 22, 2022 07:51 AM2022-08-22T07:51:45+5:302022-08-22T07:56:23+5:30

घटना रविवार शाम की है जब सीएम का काफिला पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग से गया जा रहा था। जैसा ही काफिला गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास पहुचा, कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

13 arrested in stone pelting case on CM Nitish Kumar's convoy formation of two-member team for investigation | सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन

सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार, जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन

Highlightsकाफिला बादशाही नाला में एक लापता व्यक्ति के परिजनों के विरोध प्रदर्शन के सामने से गुजर रहा था, जिसका शव रविवार बादशाही नाला में मिला।पटना डीएम ने घटना की जांच के लिए एडीएम और डीएसपी की दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। 

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए पथराव के मामले में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना रविवार शाम की है जब सीएम का काफिला पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग से गया जा रहा था। जैसा ही काफिला गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास पहुचा, कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हमले में नीतीश कुमार के काफिले के कुछ वाहनों के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि उस काफिले में नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे।

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सीएम के काफिले के चार वाहनों पर असामाजिक तत्वों ने शाम करीब 5 बजे सोहगी मोड़ के नजदीक हमला किया। पुलिस का कहना है कि यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री का काफिला धनरुआ और गौरीचक होते हुए पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग से गया जा रहा था।

पटना के एसएसपी ने बयान जारी कर कहा है कि 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पटना DM कार्यालय ने एक बयान में कहा कि काफिला बादशाही नाला में एक लापता व्यक्ति के परिजनों के विरोध प्रदर्शन के सामने से गुजर रहा था, जिसका शव रविवार बादशाही नाला में मिला।

मामले को गंभीरता से लेते हुए, पटना डीएम ने रविवार को घटना की जांच के लिए एडीएम (कानून व्यवस्था) और डीएसपी (मुख्यालय) की दो सदस्यीय टीम का गठन किया। डीएम ने कहा कि टीम को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: 13 arrested in stone pelting case on CM Nitish Kumar's convoy formation of two-member team for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे