तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले
By भाषा | Updated: February 16, 2021 11:23 IST2021-02-16T11:23:38+5:302021-02-16T11:23:38+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले
हैदराबाद, 16 फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,802 हो गई। वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,619 हो गई।
मंगलवार को एक सरकारी बुलेटिन में 15 फरवरी रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी कर बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 23 नए मामले सामने आए। इसके बाद रांगारेड्डी में नौ मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 166 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राज्य में अब तक 2,93,540 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
फिलहाल राज्य में 1,643 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 98.90 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।