128 प्राइवेट स्कूलों ने लौटाई बढ़ी हुई फीस, 67 ने सरकार के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 24, 2018 10:21 IST2018-08-24T10:21:53+5:302018-08-24T10:21:53+5:30

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से 195 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, जिसके बाद 128 स्कूलों की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने फीस पैरेंट्स को वापस कर दी है और जल्द की बाकियों का फीस वापस दी जाएगी।

128 private schools refunded hiked fee and 67 not obeyed govts orders to be re noticed | 128 प्राइवेट स्कूलों ने लौटाई बढ़ी हुई फीस, 67 ने सरकार के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

128 प्राइवेट स्कूलों ने लौटाई बढ़ी हुई फीस, 67 ने सरकार के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

नई दिल्ली, 24 अगस्त: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर मनमानी जारी है। निजी स्कूल दिल्ली सरकार के निर्देशों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। छोटे-बड़े 67 स्कूलों ने अब तक फीस बढ़ोतरी वापस नहीं ली है। ऐसे में दिल्ली सरकार इन स्कूलों को एक बार नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

वहीं, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से 195 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, जिसके बाद 128 स्कूलों की तरफ से बताया गया है कि उन्होंने फीस पैरेंट्स को वापस कर दी है और जल्द की बाकियों का फीस वापस दी जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से बताया गया है कि सभी स्कूलों पर फीस के पुराने रूल ही लागू रहेंगे।

 दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि 128 स्कूलों के 203055 छात्रों को इससे फायदा मिलेगा। जिन स्कूलों ने फीस वापस दी है उनमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। जबकि 67 स्कूलों ने सरकार के दिशा-निर्देशों को अभी भी नहीं मान रहे हैं। ऐसे में सरकार इन स्कूलों पर सख्त रवैया अपनाते हुए एक बार फिर से इन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने जा रही है। 

कहा जा रहा है कि सरकार के इसआदेश के बाद भी जो नहीं मानेंगे उनसे खुद मनीष सिसोदिया मुलाकात करेंगे। दिल्ली में एजुकेशन सिस्टम में प्राइवेट स्कूलों की भी अहम भूमिका है। जबकि कोर्ट के आदेशों से साफ हो गया है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल फिलहाल के सेशन में बढ़ी हुई फीस नहीं वसूल सकते। 

स्कूलों को फीस बढ़ोतरी का पहले से प्रपोजल देना पड़ता है और उसके बाद सरकार स्कूलों के अकाउंट्स की जांच करने के बाद फैसला लेती है। सरकार ने अभी तक जितने स्कूलों के अकाउंट्स की जांच की है, उनके आधार पर ज्यादातर स्कूलों के प्रपोजल को रिजेक्ट किया गया है। स्कूलों के पास काफी फंड है। दिल्ली सरकार जल्द ही बाकी स्कूलों को नोटिस भेजेगी।
 

Web Title: 128 private schools refunded hiked fee and 67 not obeyed govts orders to be re noticed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे