पणजी, 30 मार्च गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 57,839 पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं, हालांकि आज दिन में उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 55,591 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अब तक महामारी से 829 लोगों की मौत हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 1,419 लोगों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।