गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले, 136 मरीज स्वस्थ हुए
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:52 IST2021-03-30T19:52:57+5:302021-03-30T19:52:57+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले, 136 मरीज स्वस्थ हुए
पणजी, 30 मार्च गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 57,839 पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं, हालांकि आज दिन में उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 55,591 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अब तक महामारी से 829 लोगों की मौत हो गयी है ।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 1,419 लोगों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।