नक्सल-रोधी, आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए 127 सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिया गया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:43 IST2021-02-18T18:43:15+5:302021-02-18T18:43:15+5:30

127 CRPF personnel were awarded gallantry awards for anti-naxalite, anti-terrorism operations | नक्सल-रोधी, आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए 127 सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिया गया

नक्सल-रोधी, आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए 127 सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिया गया

नयी दिल्ली, 18 फरवरी नक्सल प्रभावित इलाकों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में भाग लेने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 127 कर्मियों को बृहस्पतिवार को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस और इस वर्ष गणतंत्र दिवस के दौरान पुरस्कार पाने वालों में कर्मियों के अलावा मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों के परिजन भी शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ प्रमुख एपी महेश्वरी ने कर्मियों और कर्तव्य निभाने के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजन को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।

अधिकारी ने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिजन को आर्थिक सहायता प्रमाणपत्र भी सौंपे गए।

कार्यक्रम के दौरान, महेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित मिनपा इलाके में नव-संचालित बेस को ‘‘सर्वश्रेष्ठ अग्रिम अभियान बेस’’ के लिए प्रशस्ति पत्र भी सौंपा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 127 CRPF personnel were awarded gallantry awards for anti-naxalite, anti-terrorism operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे