तिरुवनंतपुरम, 22 जून केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 12,617 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,29,510 हो गए, जबकि महामारी से 141 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12,295 हो गई।
राज्य सरकार ने बताया कि 11,730 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,16,284 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,437 है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 1,603 मामले आए हैं, इसके बाद कोल्लम में 1,525 और एर्नाकुलम में 1,491 मामले आए। उसमें कहा गया कि नए मरीजों में, 72 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में, 1,17,720 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार, विभिन्न अस्पतालों में 26,495 सहित विभिन्न जिलों में कुल 4,19,051 लोग निगरानी में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।