केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले, 134 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:55 IST2021-10-06T19:55:40+5:302021-10-06T19:55:40+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले, 134 और मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, छह अक्टूबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,51,434 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 25,811 पर पहुंच गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,516 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 46,02,600 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,22,407 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में 98,782 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।