अमरावती, 29 जनवरी आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.87 लाख से अधिक हो गई।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 175 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई।
राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7,152 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,308 है। वहीं कुल 8,79,131 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।