बस्ती जेल में 123 कैदी और तीन कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित
By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:41 IST2021-01-25T20:41:23+5:302021-01-25T20:41:23+5:30

बस्ती जेल में 123 कैदी और तीन कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित
बस्ती (उत्तर प्रदेश), 25 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जेल में 123 कैदियों और तीन जेल कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बस्ती जेल के जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि जेल की एक बैरक को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है, जहां सभी संक्रमित कैदियों को रखा गया है। डॉक्टरों का एक दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। जेल के कर्मचारियों को उनके घर में पृथक-वास में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जेल में एक जनवरी, 13 जनवरी और 14 जनवरी को कोविड-19 संक्रमण की जांच की गयी थी जिसमें किसी के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच 123 कैदी और तीन कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि 20 कैदियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है लेकिन एक सप्ताह तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।
जेलर त्रिपाठी ने बताया कि 15 जनवरी को हुये परीक्षण में 67 कैदियों में से 12 संक्रमित पाये गये, 16 जनवरी को किये गये परीक्षण में 39 कैदियों में से सात संक्रमित पाये गये। 21 जनवरी को किये गये परीक्षण में 95 कैदियों में से 29 संक्रमित पाये गये, 22 जनवरी को किये गये परीक्षण में 85 कैदियों में से 44 संक्रमित, 23 जनवरी को किये गये परीक्षण में 87 कैदियों में से 27 संक्रमित और 24 जनवरी को किये गये परीक्षण में 46 जेल कर्मचारियों में से तीन संक्रमित पाये गए।
इसके अलावा चार कैदी जिन्हें अदालत में अपनी पेशी पर जाना था वह भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।