कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्यभर में 1,289 और मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। बेंगलुरु में 310 मामले आए हैं और 329 मरीज ठीक हुए। संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,897 है। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 1,83,642 नमूनों की जांच की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।