मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले, 48 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:28 IST2021-05-31T20:28:25+5:302021-05-31T20:28:25+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले, 48 मरीजों की मौत
भोपाल, 31 मई मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,205 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,80,030 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 48 और मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,067 हो गयी है।
यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 391 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 245 एवं जबलपुर में 77 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,80,030 संक्रमितों में से अब तक 7,48,573 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 23,390 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 5,023 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।