भिवानी रोड पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोग घायल

By भाषा | Updated: February 14, 2021 20:36 IST2021-02-14T20:36:56+5:302021-02-14T20:36:56+5:30

12 people injured in bus and truck collision on Bhiwani Road | भिवानी रोड पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोग घायल

भिवानी रोड पर बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोग घायल

भिवानी, 14 फरवरी हरियाणा के चरखी दादरी में भिवानी रोड पर रविवार की सुबह धुंध के कारण एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने से दोनों वाहनों के चालक और 10 यात्री घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी डिपो की बस सुबह आठ बजे बस अड्डे से सवारियां लेकर हिसार के लिए निकली थी कि इसी दौरान बाइपास के निकट उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। धुंध अधिक होने के कारण दृश्यता का स्तर काफी कम था।

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों चालकों समेत 12 लोग घायल हो गये। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा दोनों चालकों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 people injured in bus and truck collision on Bhiwani Road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे