पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत, गुजरात में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: August 16, 2021 07:43 IST2021-08-16T01:34:52+5:302021-08-16T07:43:22+5:30

Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,25,182 हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए।

12 more people died of Kovid-19 in Bengal, 16 new cases of infection were reported in Gujarat | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत, गुजरात में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए

कोरोना महामारी के पश्चिम बंगाल में 600 से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

कोलकाता/अहमदाबाद: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर रविवार को 18,303 हो गई। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 673 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 15,38,563 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 10,030 हैं। 15,10,230 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शनिवार से 709 लोग संक्रमण से उबरे हैं।

वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,25,182 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 18 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,14,921 हो गई है। रविवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। मृतकों की कुल संख्या 10,078 है। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 183 है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,03,746 हो गई। एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 13,547 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,295 है।

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,99,942 हो गई। दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 16,342 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 577 है। अब तक कुल 5,83,023 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

हरियाणा में एक और रोगी की मौत हुई है और संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,70,208 है, जबकि कुल 9,658 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 664 है।

मुंबई में संक्रमण के 267 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,336 हो गई। चार और रोगियों की मौत हो जान के बाद मृतकों की कुल तादाद 15,989 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 2834 है।

Web Title: 12 more people died of Kovid-19 in Bengal, 16 new cases of infection were reported in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे