देवघर के सारठ में 12 सायबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 5, 2020 13:05 IST2020-12-05T13:05:13+5:302020-12-05T13:05:13+5:30

12 cyber criminals arrested in Sarath of Deoghar | देवघर के सारठ में 12 सायबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर के सारठ में 12 सायबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, पांच दिसंबर झारखंड के देवघर जिले में सारठ थानांतर्गत गोबरशाला गांव से पुलिस ने 12 सायबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर शुक्रवार को यह गिरफ्तारियां कीं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये सायबर अपराधी लोगों से बैंक अधिकारी बनकर उनका केवाईसी अपडेट करने और एटीएम कार्ड ब्लॉक बताकर उसे खोलने के नाम पर ओटीपी मंगाते थे और फिर उनके बैंक खाते से पैसा निकाल लेते थे।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से 15 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी हैं।

पुलिस उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 cyber criminals arrested in Sarath of Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे