दिल्ली सरकार के अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन हुए

By भाषा | Updated: October 15, 2021 20:18 IST2021-10-15T20:18:44+5:302021-10-15T20:18:44+5:30

12 cornea transplant operations in a day in Delhi government hospital | दिल्ली सरकार के अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन हुए

दिल्ली सरकार के अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन हुए

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली सरकार के एक नेत्र अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन किए गए।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ ऋतु अरोड़ा ने शुक्रवार को बताया कि ये ऑपरेशन 14 अक्टूबर को गुरु नानक नेत्र केंद्र (जीएनईसी) में किए गए हैं। संयोग से 14 अक्टूबर को विश्व दृष्टि दिवस था। जीएनईसी मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है जो मध्य दिल्ली में स्थित है।

डॉ अरोड़ा ने बताया, “ बृहस्पतिवार को अस्पताल में एक दिन में कॉर्निया रोपण के 12 ऑपरेशन किए गए हैं। इससे पहले 2011 में रोपण के सबसे ज्यादा नौ ऑपरेशन किए गए थे।”

अधिकारियों ने बताया कि कुछ मरीजों को सिर्फ एक आंख में ही कॉर्निया रोपण की जरूरत पड़ी,क्योंकि उनकी दूसरी आंख ठीक थी।

अरोड़ा ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा मृतक लोगों के परिवारों के सदस्यों को उनकी आंखें दान देने के लिए समझाया जाता है और इस तरह कॉर्निया की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि दानदाताओं की उम्र 11-60 वर्ष के बीच थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 cornea transplant operations in a day in Delhi government hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे