दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भाग लेंगे भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, नौ उप मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: December 12, 2021 23:24 IST2021-12-12T23:24:00+5:302021-12-12T23:24:00+5:30

12 chief ministers, nine deputy chief ministers of BJP ruled states will participate in the two-day Varanasi convention | दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भाग लेंगे भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, नौ उप मुख्यमंत्री

दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भाग लेंगे भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, नौ उप मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश में सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और नौ उप मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे, जिसमें सुशासन से जुड़े व्यापक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन के जरिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ''अन्य राज्यों से सीखने और प्रगति करने में मदद मिलेगी और उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को पेश करने का भी अवसर मिलेगा।''

सिंह ने कहा कि ''मुख्यमंत्री परिषद'' में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी के मध्य में स्थित महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को समर्पित करेंगे। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक, काशी विश्वनाथ गलियारे को जनता को समर्पित करने के बाद सम्मेलन की शुरुआत होगी। इस तरह का सम्मेलन पहली बार वाराणसी में आयोजित होने वाला है, जिसके उद्घाटन सत्र को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा संबोधित करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 chief ministers, nine deputy chief ministers of BJP ruled states will participate in the two-day Varanasi convention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे